किसी महंगी पेंटिंग की तरह दिखती है यह 6 सेंटीमीटर की मछली, देखते ही मन करेगा घर ले आएं

Zee News Desk
Feb 18, 2025

दुनिया की सबसे खूबसूरत मछली मंडारिन फिश है, जिसे रंगों की रानी भी कहा जाता है.

यह मछली अपने चमकीले नीले, हरे, नारंगी और पीले रंगों के लिए फेमस है.

मंडारिन फिश का साइंटिफिक नाम Synchiropus splendidus है.

ये मुख्य रूप से पश्चिमी प्रशांत महासागर में पाई जाती है.

इस मछली की त्वचा पर कोई स्केल्स नहीं होते, जिससे इसके रंग और भी चमकीले दिखाई देते हैं.

मंडारिन फिश की लंबाई लगभग 6 से 7 सेंटीमीटर होती है और यह कोरल रीफ्स में रहती है.

मंडारिन फिश की सुंदरता के कारण इसे एक्वेरियम में रखने के लिए भी पसंद किया जाता है.

हालांकि, इसे पालना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि यह विशेष आहार और पर्यावरण की मांग करती है.

मंडारिन फिश की सुंदरता और रंग इसे दुनिया की सबसे खूबसूरत मछलियों में से एक बनाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story