गर्मी से हैं परेशान? दिल्ली से सिर्फ 5 घंटे की दूरी पर घूम आइए हिल स्टेशन

Alkesh Kushwaha
May 13, 2024

गर्मी से मिलेगी राहत

मई का आधा महीने खत्म होने को है और गर्मी की वजह से लोग परेशान हो गए हैं. ऐसे में बैग बैप करके घूमने के लिए निकल जाइए.

कुछ ही घंटों का सफर

अगर कहीं कुछ ही घंटों की दूरी पर ऐसी जगह घूमने के लिए मिल जाए जहां पर ठंडक ही ठंडक हो तो मजा ही अलग होगा.

वीकेंड के लिए बेस्ट

दिल्ली के आस-पास रहते हैं तो आपको फिलहाल वीकेंड की छुट्टी में ज्योलिकोट घूमने के लिए जाना चाहिए.

ठंडक का अहसास

यहां पर पहुंचते ही आपको ठंडक का अहसास होगा, और लगेगा मानो किसी एसी कमरे में बैठे हुए हैं.

सस्ते में स्टे

अगर आप अकेले या दोस्तों के साथ ट्रेवल कर रहे हैं तो वहां पर सस्ते में रुकने की भी व्यवस्था मिल जाएगी.

ट्रेवलर्स के लिए हॉस्टलर्स

सिर्फ 600-700 या 1000 रुपये प्रति व्यक्ति में आप नैनीताल से पहले ज्योलिकोट में मौजूद द हॉस्टलर के डोर्म में स्टे कर सकते हैं.

कैंची धाम पास में ही

यहां पर आपको पहाड़ों का व्यू अच्छा मिलेगा और प्राइवेट रूम भी मिल सकता है. 25किमी की दूरी में आप कैंची धाम भी घूम सकते हैं.

लेक सहित बहुत कुछ

इतना ही नहीं, ज्योलिकोट के हॉस्टलर्स के करीब एडवेंचर करने के लिए भी हैं और यहां पर आप कई लेक भी घूम सकते हैं.

खुश होकर लौटेंगे वापस

सिंगल या फिर कपल या फिर दोस्तों के साथ ग्रुप में घूमने के लिए निकलते हैं तो आपको यहां जरूर विजिट करना चाहिए. दो दिन की छुट्टी में आप खुश होकर लौटेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story