दुनिया के ऐसे अनोखे जीव जो बिना दांतों के ही खाना खाते हैं

Ritika
Mar 10, 2024

कछुए

इसमें पहला नाम कछुए का आता है, इसके मुंह में दांत नहीं होते हैं. एक तीखी चीज होती है, जिसकी मदद से खाना खाता है.

चींटीखोर

चींटीखोर बेहद ही अजीबो-गरीब जीव है. आपको बता दें ये बिना दांत के जीभ से खाना खाते हैं.

केंचुआ

केंचुआ अच्छी खाद को बनाने का काम करता है लेकिन इनके दांत नहीं होते हैं ये तीखी हड्डियों से खाना खाते हैं.

मेंढक

मेंढक हर जगह पर टर-टर करके पहुंच जाता है. इनके पास कोई दांत नहीं होते हैं. जबड़े की मदद से खाना खाते हैं.

ऑक्टोपस

ऑक्टोपस भी ऐसा ही जीव है, जिसके पास कोई भी दांत नहीं होते हैं.

बलीन व्हेल

बलीन व्हेल के पास भी कोई दांत नहीं होते हैं. खाने को वो अपनी बलीन प्लेट के जरिए खाते हैं.

प्लैटिपस

प्लैटिपस दिखने में भी काफी अजीब सा दिखता है. इसके पास कोई भी दांत नहीं होते हैं.

इकिडना

इकिडना भी एक ऐसा जीव है, जिसके पास कोई भी दांत नहीं होते हैं अपनी जीभ से खाना खाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story