सपने में बार-बार नजर आएं पितर तो क्या होता है इसका मतलब?
Devinder Kumar
Feb 18, 2025
दुख या परेशानी
यदि पितर सपने में दुखी, रोते या गुस्सा करते हुए दिखें, तो यह आने वाली परेशानियों का संकेत हो सकता है.
सेहत संबंधी समस्याएं
सपने में पितरों को बीमार देखना परिवार में सेहत खराब होने का इशारा हो सकता है.
पैतृक संपत्ति का विवाद
सपने में पितरों का क्रोधित होते नजर आना पैतृक संपत्ति के लिए परिवार में विवाद होने का संकेत हो सकता है.
शत्रुता
अगर आपको घर के किसी कोने में पितर चुपचाप खड़े दिखें, तो इसका मतलब होता है कि कोई शत्रु गुप्त रूप से हमला करने की फिराक में है.
अधूरे कार्य
यदि सपने में पितर कुछ मांगते या किसी अधूरे कार्य के लिए कहते दिखें, तो इसका मतलब है कि उनकी कोई इच्छा अधूरी रह गई है.
सजग रहने की जरूरत
सपने में पितरों का दिखना, खासकर अगर वे गुस्से में हों, तो सावधान रहने की आवश्यकता का संकेत हो सकता है.
धन लाभ
सपने में पितरों को भोजन करते देखना या आशीर्वाद देते देखना धन लाभ का संकेत माना जाता है.
आशीर्वाद और सफलता
अगर सपने में पितर खुश या शांत दिखाई दें, तो यह आपके जीवन में सुख-समृद्धि और सफलता का संकेत हो सकता है.
पितरों की प्रसन्नता
सपने में पितरों को हंसते या मुस्कुराते देखना इस बात का संकेत माना जाता है कि वे आपसे प्रसन्न हैं.
समस्याओं का समाधान
अगर पितर आपको हाथ बढ़ाते या किसी समस्या से दूर ले जाते दिखें, तो यह समस्याओं से मुक्ति का संकेत हो सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)