बाबा खाटू श्याम मंदिर में रोज कितनी बार होती है आरती?

Mar 06, 2024

सीकर में है प्रसिद्ध मंदिर

राजस्थान के सीकर में विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर स्थित है, यहां दर्शन करने लोग दूर दूर से आते हैं.

खाटू श्याम जी की आरती

बाबा खाटू श्याम के भक्त उनकी आरती में जरूर शामिल होना चाहते हैं. ये आरती काफी खास होती हैं.

हर रोज कितनी बार होती है आरती?

क्या आप जानते हैं खाटू श्याम जी के मंदिर में एक दिन में कितनी बार आरती होती है. आइए जानते हैं.

5 बार होती हैं आरती

बाबा खाटू श्याम जी की हर दिन 5 बार आरती होती है जिसमें पहली मंगला आरती सुबह 4:30 बजे होती है.

श्रृंगार आरती

दूसरी श्रृंगार आरती सुबह 7 बजे होती है. इसमें बाबा श्याम का फूलों से श्रृंगार होता है. इसके बाद खास पूजा की जाती है.

भोग आरती

तीसरी भोग आरती दोपहर 12:30 बजे होती है. इसमें बाबा श्याम को खास भोग लगाया जाता है. खाटू श्याम जी को दूध से बनी मिठाइयों का भोग लगाया जाता है.

संध्या आरती

चौथी संध्या आरती शाम 7:30 बजे होती है. ये आरती सूरज ढलने के बाद की जाती है. इसमें बड़ी संख्या श्रद्धालु शामिल होते हैं.

शयन आरती

पांचवी आरती शयन आरती होती है जो रात 10 बजे की जाती है. ये आरती दिन की आखिरी आरती होती है.

VIEW ALL

Read Next Story