घर में नए दरवाजे लगवाने से पहले जान लें सही वास्तु नियम, तभी खुशहाल रहेगा जीवन
Gurutva Rajput
Mar 08, 2024
घर की सुख-शांति
घर की सुख-शांति और सकारात्मकता के लिए वास्तु शास्त्र के सही नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है.
वास्तु का रखें ध्यान
आज कल लोग ट्रेंड और खूबसूरती बढ़ाने के लिए दरवाजों के वास्तु नियमों का पालन नहीं करता है.
दरवाजों का वास्तु
आज हम आपको दरवाजों से जुड़े कुछ वास्तु नियम बताने जा रहे हैं जिनका पालन करने से घर में सुख-शांति बनी रहेगी.
दो पल्ले वाले दरवाजे
वास्तु शास्त्र के अनुसार सिंगल पल्ले वाले दरवाजे से परहेज करना चाहिए. कोशिश करें कि घर में दो पल्ले वाले ही दरवाजे लगवाएं इससे परिवार के सदस्यों के बीच मधुरता बनी रहती है.
बड़ा मेन गेट
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का मेन गेट हमेशा बड़ा होना चाहिए. घर का मुख्य दरवाजा बाकी दरवाजों से हमेशा बड़ा होना चाहिए.
टूटा हुआ गेट
कभी-कभी दरवाजा पुराना हो जाता है तो खोलते-बंद करते समय आवाज आने लगती है. इसके अलावा लकड़ी के दरवाजों में दरार और लोहे के गेट में जंग लगने लगता है. ये सब वास्तु दोष का बड़ा कारण बनते हैं.
दरवाजे में खिड़की
घर में हमेशा दरवाजे लगाते समय ये ध्यान रखना चाहिए कि उसमें खिड़की न हो. वास्तु शास्त्र के अनुसार इससे घर में नकारात्मकता का वास होता है.
बाहर की ओर खुलने वाला दरवाजा
घर के बाहर की ओर खुलने वाला दरवाजा लगवाने से बचना चाहिए. इससे घर की सुख-समृद्धि बाहर चली जाती है और नेगेटिविटी पैर पसारने लगती है.