घर में लक्ष्‍मी आने से पहले मिलने लगते हैं ये शुभ संकेत

Shraddha Jain
Feb 27, 2024

मां लक्ष्‍मी

धन की देवी मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न हों जीवन सुख-समृद्धि से भरपूर रहता है.

लक्ष्‍मी जी की कृपा

लोग लक्ष्‍मी माता की कृपा पाने के लिए उनकी पूजा, उपाय करते हैं.

धन प्राप्ति के संकेत

आज हम उन संकेतों के बारे में जानते हैं, जो बताते हैं कि जातक पर मां लक्ष्‍मी की कृपा हो गई है.

लक्ष्‍मी जी का आगमन

ये संकेत आपके घर में मां लक्ष्‍मी के आगमन का इशारा होते हैं यानी कि आपको जल्‍द बड़ा धन लाभ होने वाला है.

दीपक

पूजाघर में लगाए गए दीए की रोशनी अचानक बढ़े तो यह अच्‍छे दिन आने का संकेत है.

उल्‍लू

घर के आसपास उल्‍लू का दिखना बहुत ही शुभ होता है. उल्‍लू मां लक्ष्‍मी का वाहन है.

सपने में सांप देखना

सपने में सांप का बिल देखना या सफेद सांप देखना अपार धन प्राप्ति का संकेत है.

मां लक्ष्‍मी का वास

आप चाहते हैं कि आपके घर में भी मां लक्ष्‍मी वास करें तो घर को हमेशा साफ रखें.

VIEW ALL

Read Next Story