धन-संपदा से तिजोरी भर सकते हैं कुबेर से जुड़े ये 5 नियम

Gurutva Rajput
Mar 10, 2024

धन के देवता

हिन्दू धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है और कुबेर देव को धन के देवता.

करें कुबेरदेव की पूजा

धन के देवता कुबेर जी की पूजा करने से घर में कभी भी दरिद्रता नहीं आती और आर्थिक स्थिति सही बनी रहती है.

भरी रहेगी तिजोरी

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में कुबेर देव से जुड़ी चीजें रखने से तिजोरी हमेशा भरी रहती है.

कुबेर यंत्र

घर के मंदिर में दक्षिण-पश्चिम दिशा में कुबेर यंत्र रखने से धन की कमी नहीं होती और नौकरी में भी लाभ होता है.

धन का दान

आप अपनी कमाई में से क्षमता अनुसार जरूर दान करें. इससे भी कुबेर देव प्रसन्न होते हैं.

कुबेर मूर्ति

घर के मंदिर में कुबेर जी की मूर्ति जरूर रखनी चाहिए. इसी के साथ नियमित रूप से पूजा करने से उनकी कृपा बनी रहती है.

चढ़ाएं प्रिय चीजें

कुबेर देव को कमलगट्टा, धनिया, सुपारी, इलायची जैसी प्रिय चीज चढ़ानी चाहिए.

करें इस मंत्र का जाप

कुबेर का मंत्र ॐ लक्ष्मी कुबेराय नमः का जाप करने से धन की प्राप्ति होती है.

VIEW ALL

Read Next Story