हंस राजयोग कहीं आपकी हथेली पर तो नहीं, कदमों में होता है धन-दौलत

Padma Shree Shubham
Feb 17, 2025

प्रतिष्ठा

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस व्यक्ति के हाथ में हंस योग बनते हैं वो अपार धन कमाते हैं. समाज में प्रतिष्ठा पाते हैं.

सुख

हंस राजयोग व्यक्ति को जीवनभर के लिए सुख-सुविधाओं से भर देता है.

क्रॉस

हथेली में जब गुरु पर्वत उन्नत हो, अनामिका से लंबी तर्जनी उंगली हो व हथेली पर क्रॉस के अलावा कोई दूसरा निशान न हो तो यह हंस योग है.

भाग्य मजबूत

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हथेली में जब इस तरह के संयोग से हंस योग बनता है तो व्यक्ति का भाग्य मजबूत होता है और जीवन में उन्नति रास्ते हमेशा खुले रहते हैं.

बृहस्पति

पंचमहापुरुष योगों में से एक हंस योग देव गुरु बृहस्पति के प्रभाव से बनता है.

सफलता

जिनकी कुंडली में यह योग होता है वो धनवान होते हैं या बनते हैं. लगातार सफलता पाते हैं

ईमानदार

जिन व्यक्तियों की हथेली पर हंस योग होता है उनकी मेहनत रंग लाती है. व्यक्ति सफलता पाता है, व्यक्ति सुखी होता है. ईमानदार और आत्मनिर्भर होता है.

प्रभावशाली

जिन लोगों की कुंडली में हंस योग हो वो प्रभावशाली होते हैं. सात्विक और आध्यात्म रुचि रखने वाले होते हैं. नौकरी या व्यवसाय में ऊंचा पद पाते हैं.

Disclaimer

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story