अबू धाबी में बन रहे हिंदू मंदिर का PM मोदी करेंगे उद्घाटन, जानें खासियतें

Gurutva Rajput
Jan 11, 2024

राम मंदिर अयोध्या

22 जनवरी 2024 को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है जिसका लोगों को बहुत समय से इंतजार है.

Abu Dhabi Hindu Mandir

अयोध्या के बाद अब अबूधाबी में भी एक हिंदू मंदिर बनने जा रहा है जिसका उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे.

इतना बड़ा होगा परिसर

ये मंदिर करीब 27 एकड़ में बनने जा रहा है. अबूधाबी का ये हिंदू मंदिर बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था द्वारा बनवाया जा रहा है.

सबसे बड़ा मंदिर

अबू धाबी का ये पहला सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर होगा जो परंपारिक तरीके से बनाया जा रहा है.

कब तक बन जाएगा?

अबू धाबी मंदिर का ये हिंदू मंदिर अगले महीने यानी फरवरी तक बनकर तैयार हो जाएगा.

2015 में शुरू हुई थी चर्चा

2015 में जब पीएम मोदी UAE के दौरे पर गए थे, उस समय सरकार ने मंदिर के लिए जमीन उपलब्ध करवाई थी.

कितना खर्च?

27 एकड़ में बन रहे इस विशाल हिन्दू मंदिर को बनने में 800 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्चा आएगा.

आम लोगों के लिए कब खुलेगा?

14 फरवरी को ये मंदिर आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. जहां लोग दर्शन करने जा सकेंगे.

ये होंगी सुविधाएं

ये मंदिर दिल्ली के अक्षरधाम के जैसे ही बनाया जाएगा. इसमें प्रार्थना हॉल, प्रदर्शनी हॉल और फूड कोर्ट भी होगा.

VIEW ALL

Read Next Story