घर की इन जगहों को हमेशा रखें साफ, होता है राहु का वास

Shraddha Jain
Feb 18, 2024

पापी ग्रह

ज्योतिष शास्त्र में राहु-केतु को मायावी ग्रह या पापी ग्रह कहा गया है.

राहु केतु

राहु-केतु हमेशा उल्‍टी चाल चलते हैं और अशुभ होने पर बड़ा कष्‍ट देते हैं.

राहु का स्‍थान

घर की कुछ जगहों पर राहु का वास होता है. यदि इन स्‍थानों पर गड़बड़ी हो तो दुख, गरीबी, कष्‍ट, कलह-विवाद पीछा नहीं छोड़ते.

खराब राहु

खराब राहु दुर्घटना का शिकार बना सकता है. घर की सुख-समृद्धि, शांति छीन सकता है.

घर में राहु

वास्‍तु शास्‍त्र में घर में बाथरूम, टॉयलेट, सीढ़ी और छत राहु के स्‍थान माने गए हैं.

गलत दिशा

इन जगहों का वास्‍तु के अनुसार सही दिशा में होना जरूरी है, वरना गलत दिशा में बाथरूम, सीढ़ी का होना वास्‍तु दोष पैदा करता है.

ना रखें गंदगी

साथ ही इन जगहों को हमेशा साफ-सुथरा रखें. कभी वहां कबाड़ इकट्ठा ना होने दें.

तंगी-कष्‍ट

इन जगहों का गंदा होना तरक्‍की में बाधा लाता है. आर्थिक तंगी का शिकार बनाता है.

VIEW ALL

Read Next Story