ये अचूक टोटके करवाएंगे जल्दी शादी, चुपके से कर लें सोमवार के उपाय

Padma Shree Shubham
Feb 16, 2025

आर्थिक तंगी

सोमवार को आटे की छोटी-छोटी गोलियां बनाएं और मछलियों को खिलाएं, आर्थिक तंगी दूर होगी.

बेलपत्र

मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए सोमवार को चंदन से इक्कीस बेलपत्र पर ओम नमः शिवाय लिखें और घर पर यान मंदिर में शिवलिंग पर अर्पित करें.

जलाभिषेक

शादीशुदा जोड़े को संतान में देरी हो रही है तो सोमवार को आटे से शिवलिंग बनाएं और ग्यारह बार जलाभिषेक करें.

गंगाजल

सोमवार को मंदिर में ओम नमः शिवाय का जाप करते हुए शिवलिंग पर गंगाजल अर्पित करें. घर में सुख-समृद्धि का वास होगा.

लाल चंदन

धन-दौलत की कमी दूर करने के लिए सोमवार को शिवलिंग पर लाल चंदन से तिलक करें. नौकरी और बिजनेस में तरक्की होगी.

101 बार जलाभिषेक

घर में बार बार किसी की तबीयत खराब हो रही है तो सोमवार को शिव मंदिर में 101 बार जलाभिषेक करें.

बीमारी

जलाभिषेक करते हुए ‘ॐ जूं स:’ मंत्र का जाप करें. इस उपाय से घर का बीमार सदस्य स्वस्थ होगा.

केसर वाला दूध

शादी में कोई अड़चन आ रही है तो सोमवार को शिवलिंग पर केसर वाला दूध अर्पित करें. जल्द अच्छा रिश्ता आएगा व विवाह के योग बनेंगे.

Disclaimer

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story