अमंगल का नाश करते हैं मंगलवार के दिन किए ये 'महाउपाय'
shilpa jain
Mar 11, 2024
हनुमान जी पूजा
सनातन धर्म में मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है. इस दिन विधिपूर्वक पूजा करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं.
करें विशेष उपाय
शास्त्रों के अनुसार अगर इस दिन कुछ उपाय कर लिए जाएं, तो हनुमान जी प्रसन्न होकर साधक के हर कष्टों को दूर कर देते हैं.
करें नारियल का उपाय
मंगलवार के दिन एक नारियल पर कमिया सिंदूर, मौली, अक्षत चढ़ाकर हनुमान जी के चरणों में अर्पित कर दें. इससे धन संपन्नता बढ़ती है.
केले के पेड़ पर करें ये काम
मंगलवार की शाम चंदन की 9 टीकिया लें और पीले रंग के कपड़े में बांध लें और इसे केले के पेड़ पर टांग दें. इसस विवाह में आ रही रुकावटें दूर होती हैं.
मानसिक तनाव से मुक्ति के लिए
प्रेत बाधा और मानसिक तनाव से मुक्ति के लिए मंगलवार की शाम पीपल के पेड़ की जड़ में तेल का दीपक जलाने से लाभ होता है. इस उपाय को करने के बाद पीछे मुड़कर न देखें.
नौकरी में तरक्की के लिए
अगर नौकरी में तरक्की रुक गई है, तो सरसों के तेल का दीपक लगाकर लौंग डालें और आरती करें.
हनुमान चालीसा का पाठ करें
मंगलवार की रात चौमुखी दीपक जलाएं और 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें. इससे शनि की पीड़ा दूर होती है.
राहु दोष से मुक्ति के लिए
कुंडली में राहु दोष से मुक्ति के लिए मंगलवार को तुलसी के 108 पत्तों पर पीले चंदन से राम नाम लिखें और बजरंग बली को पहना दें.
बंदरों को दें गुड़-चना
मंगलवार को व्रत रखें और बंदरों को गुड़-चना खिलाएं. इस उपाय को करने से आय में वृद्धि के रास्ते खुलते हैं.