लड्डू गोपाल की करें पूजा

हिंदू धर्म में सभी घरों में लड्डू गोपाल की पूजा होती है. इस दौरान उन्हें तुलसी के पत्ते या फिर तुलसी की मंजरी अर्पित की जाती है.

shilpa jain
Feb 03, 2024

प्रसाद में चढ़ाते हैं तुलसी

लड्डू गोपाल को तुलसी बेहद प्रिय है. ऐसे में उन्हें नियमित रूप से तुलसी अर्पित करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है.

चढ़ी तुलसी का क्या करें

लड्डू गोपाल को अर्पित की गई तुलसी या तुलसी की मंजरी का क्या किया जाए.

लाल रंग के कपड़े में बांधे

अगर आप नियमित रूप से लड्डू गोपाल की पूजा कर उन्हें अर्पित करते हैं, तो मंजरी को इक्ट्ठा कर लाल रंग के कपड़े में बांध लें.

लॉकर में रखें

तुलसी से बंधे लाल रंग के कपड़े को लॉकर में रख दें. ऐसा करना शुभ फलदायी माना गया है. इससे धन की आवक बढ़ती है.

दोबारा करें इस्तेमाल

तुलसी की मंजरी को किसी डिब्बे में स्टोर कर सकती हैं और भगवान को स्नान और भोग लगाने के लिए इन्हें फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं.

प्रसाद में करें इस्तेमाल

लड्डू गोपाल पर चढ़ी हुई तुलसी और मंजरी के पत्ते को प्रसाद में इस्तेमाल कर सकते हैं. रविवार और एकादशी के दिन प्रसाद में इन चढ़े हुए पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

दान के साथ दें

अगर आप किसी को दान दे रहे हैं, तो उसके लिए इन चढ़ी हुई पत्तियों को फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं.

पौधा भी लगाएं

लड्डू गोपाल को चढ़ी हुई मंजरी को मिट्टी में डालकर दूसरा पौधा भी लगा सकते हैं.

खाने-पीने में करें इस्तेमाल

चढ़े हुए तुलसी और मंजरी का इस्तेमाल आप खाने-पीने में भी कर सकते हैं. वहीं, दवाई या चाय में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story