घर में इन 2 पक्षियों का आना बनाता है धन लाभ के प्रबल योग

Shraddha Jain
Feb 16, 2024

वास्‍तु शास्‍त्र

वास्‍तु शास्‍त्र में पौधों, पशु-पक्षियों को भी बहुत महत्‍व दिया गया है. जो धन, सौभाग्‍य बढ़ाते हैं.

शुभ फल

इसके अनुसार घर में कुछ खास जीवों का आना बहुत शुभ फल देता है.

सुख-समृद्धि

वास्‍तु शास्‍त्र में 2 पक्षियों के घर में आने या उनके घर में रहने को सुख-समृद्धि देने वाला बताया है.

तोता-चिड़िया

इन पक्षियों में तोता और चिड़िया शामिल हैं. जिनका घर में आना धन लाभ के योग बनाता है.

कुबेर देव

तोते का संबंध धन के देवता कुबेर से बताया गया है. तोता जिस घर में अक्‍सर आता रहे, वहां हमेशा समृद्धि बनी रहती है.

घर में तोता आना

साथ ही घर में तोते का आना घर में बरकत लाता है. ऐसे घर में धन-धान्‍य बढ़ता रहता है.

घर में चिड़िया आना

इसी तरह घर में चिड़िया या गौरैया का आना भी बहुत शुभ होता है.

चिड़िया का घोंसला

जिस घर में चिड़िया घोंसला बनाकर रहे, वहां धन की कमी नहीं रहती है. बल्कि धन का प्रवाह बढ़ता जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story