विजया एकादशी पर जरूर करें तुलसी से जुड़ा ये सरल उपाय
Mar 04, 2024
एकादशी
हिन्दू धर्म में हर एक माह की एकादशी का बहुत महत्व होता है.
विजया एकादशी
हिन्दू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास चल रहा है. इस माह के शुक्ल पक्ष में मनाई जाने वाली एकादशी को विजया एकादशी कहते हैं.
कब है विजया एकादशी?
इस साल 6 मार्च को विजया एकादशी मनाई जाएगी. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए.
समस्याओं से निजात
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार विजया एकादशी पर व्रत रखने से जीवन की समस्याओं से छुटकारा मिलता है.
तुलसी पूजन
विजया एकादशी पर भगवान विष्णु के अलावा उनकी प्रिय तुलसी की पूजा करना काफी शुभ माना जाता है.
करें ये उपाय
विजया एकादशी पर भगवान विष्णु को तुलसी की पत्तियां अर्पित करें. ध्यान रखें कि ये पत्तियां आप एक दिन पहले तोड़ लें. एकादशी के दिन तुलसी की पत्तियां तोड़ना शुभ नहीं माना जाता है.
तुलसी पूजा
विजया एकादशी पर शाम के समय घी का दीपक जलाएं और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना करें.