Photos: जानिए कौन हैं CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की वाइफ उत्कर्षा
Tarun Verma
Feb 16, 2025
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 3 जून 2023 को उत्कर्षा पवार से शादी रचाई थी.
ऋतुराज और उत्कर्षा की शादी महाबलेश्वर के ली मेरेडियन होटल में हुई थी. उस दौरान उस होटल का एक दिन का किराया 17,149 रुपये से लेकर 33,499 रुपये तक था.
उत्कर्षा पवार भी एक प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं. 26 साल की उत्कर्षा पवार पुणे की रहने वाली हैं. उत्कर्षा पवार महाराष्ट्र महिला क्रिकेट टीम के लिए खेलती हैं.
उत्कर्षा पवार एक ऑलराउंडर हैं. उत्कर्षा पवार बल्लेबाज के साथ-साथ मीडियम पेसर भी हैं. ऋतुराज गायकवाड़ की वाइफ साल 2021 में लिस्ट ए क्रिकेट खेल चुकी हैं. इसके बाद से टीम में मौका नहीं मिला है.
उत्कर्षा पवार फिलहाल पुणे के इंस्टिट्यूट ऑफ न्यूट्रीशन एंड फिटनेस साइंसेस में पढ़ाई कर रही हैं. ऋतुराज और उत्कर्षा आईपीएल 2023 फाइनल के बाद साथ नजर आए थे.
ऋतुराज गायकवाड़ और उत्कर्षा ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद 3 जून 2023 को शादी कर ली थी. ऋतुराज गायकवाड़ ने 2021 में चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 635 रन बनाए और ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा जमाया था.
गायकवाड़ ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 66 मैच खेले हैं और 41.75 की औसत के साथ 2380 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च आईपीएल स्कोर 108 रन है.