बिना OTP बताए अकाउंट होगा खाली, इस Scam से बचकर रहो
Mohit Chaturvedi
Feb 19, 2025
NPCI की UPI यूजर्स को चेतावनी
NPCI ने देशभर के UPI यूजर्स को एक नए साइबर फ्रॉड “Call Merging Scam” को लेकर सतर्क किया है. यह स्कैम यूजर्स से OTP चुराकर उनके बैंक अकाउंट खाली करने की कोशिश करता है.
क्या है Call Merging Scam?
इस स्कैम में फ्रॉडस्टर पहले व्यक्ति को कॉल करता है और किसी इवेंट इन्विटेशन या जॉब इंटरव्यू का बहाना बनाता है. फिर, वह यूजर से किसी दूसरे नंबर को कॉल में मर्ज करने को कहता है.
कैसे चुराते हैं OTP?
जब यूजर कॉल मर्ज करता है, तो दूसरा कॉल असल में बैंक का OTP कॉल होता है, जिसे स्कैमर सुन सकता है. इससे उन्हें बैंक अकाउंट तक एक्सेस मिल जाता है और पैसे निकालने का मौका मिल जाता है.
SMS और कॉल OTP में खतरा
OTP यूजर्स को आमतौर पर SMS, ईमेल या कॉल के जरिए मिलता है. अगर कोई OTP कॉल का ऑप्शन चुनता है, तो स्कैमर्स इसे सुनकर बैंक डिटेल्स चुरा सकते हैं.
NPCI ने किया सतर्क
NPCI ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट से इस स्कैम को लेकर यूजर्स को सावधान किया और इसे रोकने के लिए कुछ जरूरी टिप्स भी शेयर किए हैं.
अज्ञात कॉल्स को मर्ज करने से बचें
अगर कोई अनजान व्यक्ति आपको कॉल मर्ज करने के लिए कहे, तो ऐसा न करें. यह OTP चोरी करने का एक तरीका हो सकता है.
स्पैम कॉल्स को ब्लॉक करें
फोन में Spam Detection फीचर ऑन करें. इसके लिए कॉल सेटिंग्स में जाएं और स्पैम कॉल फिल्टर को एक्टिवेट करें, ताकि अनजान नंबरों से बचा जा सके.
सतर्कता ही सुरक्षा
साइबर फ्रॉड से बचने के लिए सतर्क रहना जरूरी है. किसी भी अज्ञात कॉल पर भरोसा न करें और बैंकिंग डिटेल्स को पूरी तरह गोपनीय रखें.
अपने दोस्तों और परिवार को जागरूक करें
इस जानकारी को अपने करीबियों से शेयर करें, ताकि वे भी इस तरह के साइबर स्कैम से बच सकें और सुरक्षित रहें.