धड़ाम से फटेगा आपका फ्रिज! कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां?
Oct 23, 2024
आजकल हर किसी के घर के अंदर फ्रिज जरूर होगा, जिसके इस्तेमाल खाने की चीजों को फ्रेश रखने के लिए किया जाता है
इस स्टोरी में हम आपको बता रहे हैं कि किस गलती की वजह से आपका फ्रिज विस्फोटक की तरह ब्लॉस्ट हो सकता है.
जब आप फ्रिज अपने घर में लाते हैं तो ये ध्यान दें कि फ्रिज को ऐसे जगह रखें जहां पर बिजली फ्लकचुएट ना हो रही हो.
अगर ऐसा हो रहा होगा इससे कंप्रेसर पर दबाव पड़ेगा और इससे जोर का धमाका हो सकता है .
फ्रिज में लगातार बर्फ जमती रहती है ये भी आपके फ्रिज के लिए अच्छा नहीं होगा, बर्फ जमने से रोकने के लिए फ्रिज के कुछ-कुछ घंटो पर खोलते रहे.
अगर फ्रिज में किसी तरीके की खराबी आती है तो कंपनी के सर्विस सेंटर से ही सर्विस करवाएं.
और सर्विस के दौरान ओरिजनल पार्ट्स की लगवाएं. इससे ब्लॉस्ट होने का खतरा कम होगा.
इस्तेमाल करते वक्त कभी भी फ्रिज का तापमान ज्यादा लो ना करें इससे फ्रिज फटने की संभावना बनी रहती है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. इसके सही या गलत होने की ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.