iPhone 16e: कैसा है सबसे सस्ता आईफोन? 10 प्वाइंट्स में समझें

Mohit Chaturvedi
Feb 20, 2025

नया और सस्ता iPhone

Apple ने iPhone 16e लॉन्च किया है, जो iPhone 16 सीरीज का सबसे किफायती मॉडल है. इसमें दमदार A18 चिप और Apple Intelligence दी गई है.

कीमत और उपलब्धता

iPhone 16e की शुरुआती कीमत ₹59,900 है. प्री-ऑर्डर 21 फरवरी से शुरू होंगे और बिक्री 28 फरवरी से होगी.

स्टोरेज ऑप्शंस

iPhone 16e 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा.

पावरफुल A18 चिप

A18 चिप iPhone 11 के A13 Bionic से 80% तेज़ है, जिससे गेमिंग और मल्टीटास्किंग आसान होगी.

48MP कैमरा और 4K वीडियो

iPhone 16e में 48MP का Fusion कैमरा दिया गया है, जो 2x टेलीफोटो ज़ूम सपोर्ट करता है. यह 4K Dolby Vision में वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है.

Apple Intelligence और AI फीचर्स

Apple Intelligence से Genmoji, Writing Tools और ChatGPT इंटीग्रेशन मिलता है, जिससे Siri और भी स्मार्ट हो गई है.

लंबी बैटरी लाइफ

Apple का दावा है कि iPhone 16e, iPhone 11 से 6 घंटे ज्यादा बैटरी बैकअप देता है.

iOS 18 और नया एक्शन बटन

iPhone 16e iOS 18 पर चलता है और इसमें नया Action Button दिया गया है, जिससे यूजर्स जल्दी ज़रूरी फीचर्स एक्सेस कर सकते हैं.

सैटेलाइट कनेक्टिविटी

iPhone 16e में Emergency SOS और रोडसाइड असिस्टेंस जैसे सैटेलाइट फीचर्स दिए गए हैं, जिससे नेटवर्क न होने पर भी मदद मिल सकती है.

IP68 रेटिंग और USB-C पोर्ट

iPhone 16e IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है और इसमें USB-C चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story