सिर्फ भारत में ही नहीं चलता है UPI, दुनिया के इन देशों में भी है इसकी धूम
Zee News Desk
Feb 14, 2025
यूपीआई का मतलब यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस होता है.
यूपीआई की मदद से आप किसी भी पेमेंट ऐप के साथ आसानी से भारत में कहीं भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.
लेकिन अब इसकी मदद से भारतीयों के लिए सीमा के पार भी पैसों के लेन-देन को आसान किया जा रहा है.
बता दें कि आज के समय में आप यूपीआई का यूज सिर्फ भारत के अलावा बाकी अन्य देशों में भी कर सकते हैं.
भारत के अलावा ये भूटान, मॉरीशस, नेपाल, सिंगापुर, श्रीलंका, फ्रांस और यूएई में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
इनके साथ-साथ यूपीआई को मलेशिया, थाईलैंड, फ़िलीपींस, वियतनाम, कंबोडिया, दक्षिण कोरिया, जापान, ताइवान और हांगकांग में भी अपनाया जा रहा है.
वहीं आने वाले कुछ समय में इसको यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, बाकी यूरोपीय देश और अमेरिका के द्वारा अपनाने की उम्मीद है.
यूपीआई की अंतरराष्ट्रीय पहुंच बढ़ने से इंडिया के ग्राहक और कारोबारियों को विदेश में आसानी से लेन-देन करने में मदद मिलती है.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.