गेमिंग में खूब पॉपुलर हैं ये शब्द, कोडवर्ड में बात करते हैं प्लेयर्स, जानें इनका मतलब

Raman Kumar
Feb 16, 2025

OP

गेमर्स OP शब्द का खूब इस्तेमाल करते हैं. इसका मतलब होता है Overpowered.

OP

गेमिंग के दौरान ये शब्द ऐसी किसी भी चीज के लिए इस्तेमाल किया जाता है जो बहुत ज्यादा ताकतवर या फायदेमंद हो.

AFK

गेमिंग को दौरान प्लेयर्स AFK शब्द का भी इस्तेमाल करते हैं. इसका मतलब Away From Keyboard होता है.

AFK

गेमर्स इसका इस्तेमाल तब करता है जब वह एक्टिव नहीं होता है. जब गेमर को कुछ जरूरी काम होता है और वह गेम से ब्रेक लेना चाहता है तब वह AFK लिखता है.

Smurf

ये शब्द तब इस्तेमाल किया जाता है जब कोई हाई-लेवल वाला खिलाड़ी जानबूझकर नए अकाउंट से खेलता है ताकि कमजोर खिलाड़ियों के साथ खेल सके.

Smurf

ऐसा वो या तो रैंकिंग सिस्टम को गड़बड़ाने के लिए करते हैं या फिर कमजोर खिलाड़ियों के खिलाफ आसानी से गेम जीतने के लिए.

Buff/Nerf

ये दो शब्द एक दूसरे के उलटे हैं. जब गेम बनाने वाली कंपनी किसी चीज़ की ताकत या फायदा बढ़ा देती है तो उसे Buff कहते हैं.

Buff/Nerf

वहीं, अगर उस चीज को कमजोर कर दी जाए तो उसे Nerf कहते हैं. डेवलपर्स अक्सर ऐसा गेम को बैलेंस्ड और मजेदार बनाने के लिए करते हैं.

Clutch

ये शब्द असल में स्पोर्ट्स की दुनिया से आया है. अगर कोई खिलाड़ी गेम के आखिरी समय में जीत हासिल कर लेता है तो उसे "क्लच प्लेयर" कहा जाता है.

Clutch

इस शब्द का इस्तेमाल किसी ऐसे चीज़ के लिए भी किया जा सकता है जो जीत दिलाने में मदद करे, जैसे PUBG Mobile गेम में कोई खास हथियार.

VIEW ALL

Read Next Story