स्लो पंखा चलाने से बिजली बिल आएगा कम? जान लीजिए सच्चाई

Mohit Chaturvedi
Feb 18, 2025

हर घर में जरूरी है पंखा

गर्मियों में जब AC या कूलर नहीं चलता, तब पंखा ही राहत देता है. इसे कई घंटों तक नॉन-स्टॉप इस्तेमाल किया जाता है.

पंखे की स्पीड और बिजली की खपत

कई लोग मानते हैं कि पंखे की स्पीड कम करने से बिजली की खपत भी कम होती है और बिल कम आता है.

क्या सच में स्पीड घटाने से बिजली बचेगी?

हर पंखे का डिजाइन अलग होता है. कुछ पंखों में स्पीड कम करने से बिजली की खपत कम नहीं होती.

पंखे की स्पीड कंट्रोल करने वाला रेगुलेटर

पंखे की स्पीड कम या ज्यादा करने के लिए रेगुलेटर का इस्तेमाल किया जाता है.

पुराने रेगुलेटर में बिजली की ज्यादा खपत

पुराने रेगुलेटर में बिजली की खपत स्पीड कम करने के बावजूद उतनी ही रहती है, जिससे बिजली बिल पर कोई फर्क नहीं पड़ता.

नए इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर हैं फायदेमंद

आजकल के नए इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर पंखे की स्पीड को कम करते समय बिजली की खपत भी घटा देते हैं.

सही रेगुलेटर से बिजली की बचत

अगर आपके पंखे में एडवांस इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर लगा है, तो यह कम बिजली में भी पंखे को अच्छी स्पीड पर चला सकता है.

बिजली बचाने के लिए क्या करें?

अगर आप बिजली बचाना चाहते हैं, तो इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर का इस्तेमाल करें और समय-समय पर पंखे की सफाई करें ताकि उसकी एफिशिएंसी बनी रहे.

VIEW ALL

Read Next Story