इन 4 तरीकों से Snapchat पर ले सकते हैं स्क्रीनशॉट, किसी को कानों कान नहीं लगेगी भनक

Zee News Desk
Sep 30, 2024

आज की युवा पीढ़ी में Snapchat काफी लोकप्रिय ऐप है.

कई बार कुछ ऐसे मैसेज होते हैं जिसका आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं लेकिन इसपर स्क्रीनशॉट लेते है सामने वाले के पता चल जाता है.

लेकिन हम आपको चार तरीकों के बारे में बताएंगे जिससे स्क्रीनशॉट लेने पर भी सामने वाले को पता नहीं चलेगा.

आपको जिस भी मैसेज का स्क्रीनशॉट लेना हो तो आप इसके लिए किसी दूसरे फोन से फोटो खींच सकते हैं.

Snapchat ऐप खोलें और Google assistant को लॉन्च करने के लिए होम बटन दबाएं रखें. इसके बाद गूगल से स्क्रीनशॉट लेने को कहें.

लेकिन Google assistant का ये फीचर सिर्फ Android यूजर्स के लिए ही है.

अपने फोन पर ऐप ओपन करने से पहले ही Screen recording स्टार्ट कर लें. रिकॉर्डिंग ऑन करें और बिना डर के स्क्रीनशॉट लें.

स्नैप खोलते ही फोन को ही फ्लाइट मोड पर रखें और स्क्रीनशॉट लें. इससे सामने वाले को स्क्रीनशॉट लेने की भनक तक नहीं लगेगी.

VIEW ALL

Read Next Story