बिना किसी तार से जुड़े भी कैसे काम करता हैं ये डिवाइस?

Zee News Desk
Oct 02, 2024

आज की युवा पीढ़ी हो तो या बुजुर्ग, बिना स्मार्टफोन के किसी का काम नहीं चलता.

बढ़ते समय के साथ टेक्नोलॉजी भी ए़डवांस होती जा रही है.

इसी बढ़ती टेक्नोलॉजी में से एक है वायरलेस कनेक्शन. पर क्या आपने सोचा है कि यह काम कैसे करता है.

आसान भाषा में कहें तो वायरलेस एक Communication technology है जो Electromagnetic rays या फिर Radio Waves का इस्तेमाल करती हैं.

वायरलेस संचार रेडियो वेव्स का इस्तेमाल इसलिए करता है क्योंकि यह कुछ किलोमीटर तक भी काम करता है.

Radio Waves का इस्तेमाल करने वाली अंतरिक्ष में मौजूद सैटेलाइट्स के ट्रांसमीटर से रिसीवर से सिग्नल प्राप्त करती हैं.

लेकिन अगर आप सिर्फ रेडियो वेव्स का इस्तेमाल करके डाटा कलेक्ट करने कि कोशिश करते हैं तो आप इसे लंबी दूरी पर नहीं भेज पाएंगे.

अगर आपसे कोई पूछता है कि वायरलेस कैसे काम करता है तो आप बता सकते हैं कि Radio Waves के जरिए.

VIEW ALL

Read Next Story