सीकर की ये 7 जगहें हैं हिल स्टेशन जितनी ही खूबसूरत, नजारे देखने देश भर से आते हैं लोग
Zee News Desk
Sep 30, 2024
लक्ष्मणगढ़ किला
अपने अनोखे बनावट के लिए फेमस 19 वीं शताब्दी का यह किला एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित है. लक्ष्मणगढ़ किला घूमने की एक शानदार जगह है.
हर्षनाथ मंदिर
सीकर में स्थित हर्षनाथ मंदिर बड़ा ही फेमस मंदिर है. यह शहर से सिर्फ 14 किमी की दूरी पर स्थित यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है.
खाटूश्यामजी मंदिर
यह पूरे राजस्थान में सबसे फेमस मंदिर है. आप जब भी राजस्थान घूमने जाएं तो सीकर में स्थित इस मंदिर में बाबा श्याम के दर्शन करने जरूर करें. यहां हर दिन भक्तों की भीड़ लगी रहती है.
रानी पैलेस
सीकर में स्थित रानी पैलेस एक प्राचीन महल है जिसे अब एक हेरिटेज होटल में बदल दिया गया है.
नेहरू पार्क
नेहरू पार्क सीकर का बहुत ही फेमस पार्क है. आप इस पार्क में खूबसूरत फूलों और पौधों को देखने के लिए भी जा सकते हैं.
गणेश्वर
यहां अक्सर लोग पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. इस स्थल पर 4000 साल पुरानी सभ्यता के अवशेष पाए गए हैं.
देवगढ़
ऊंचाई पर स्थित देवगढ़ अपने महल के लिए फेमस है. इस महल के चारों ओर खूबसूरत झीलें और खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं.