झांसी के पास इन जगहों को देखकर झूम उठेगा दिल, बोलेंगे 'जस्ट लुकिंग लाइक वाओ'

Zee News Desk
Nov 26, 2024

झांसी के पास मौजूद ये जगहें आपको बेहद शांति सुर सुकून देंगी.

केन-बेतवा नदी संगम

झांसी के सबसे खूबसूरत प्लेस में एक केन और बेतवा नदी का संगम टूरिस्टों के मन को शांति देता है.

मार्खम गांव

यह गांव शांत वातावरण और प्राकृतिक सुंदरता के लिए फेमस है.

दतिया

ऐतिहासिक महत्व और अनोखे शिल्पकला को देखना हो तो दतिया पैलेस में आप विजिट कर सकते हैं.

पंवार पक्षी अभ्यारण्य

भारतीय पक्षियों के अलावे यहां प्रवासी पक्षियों को भी देखा जा सकता है. बर्ड्स लवर्स के लिए यह एक बेस्ट डेस्टिनेशन है.

गढ़कुंडार

चंदेल राजवंश की यादों को समेटे गढ़कुंडार किला अपनी ऐतिहासिकता के लिए फेमस है. इतिहास में रूचि रखने वालों के लिए यह बेस्ट जगह है.

मेहरोली बांध

बेतवा नदी पर बनाया गया यह बांध बेस्ट पिकनिक स्पॉट है, लोग यहां मनोरंजन करने, मछली पकड़ने के लिए आते हैं.

ललितपुर

तह जगह कई प्राचीन इमारतों और मंदिरो के लिए प्रसिद्ध है. इस जगह को देख के आपका दिल बेहद खुश हो जाएगा.

धुंधवा वाटरफॉल्स

जंगलों और नेचुरल ब्यूटी से घिरा यह बेहद शानदार जगह है. यह लोकेशन टूरिस्टों का फेवरट प्लेस है.

VIEW ALL

Read Next Story