श्रीनगर के पास बसे हैं अद्भुत और शानदार हिल स्टेशन, स्वर्ग में घूमने वाली आएगी फीलिंग

Zee News Desk
Jan 23, 2025

श्रीनगर बेहद खूबसूरत

जम्मू कश्मीर का श्रीनगर टूरिस्ट के लिए जन्नत जैसा है. यहां घूमने की कई बेहतरीन जगहें हैं.

श्रीनगर के पास हिल स्टेशन

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के पास में ही एक से बढ़कर एक बेहतरीन हिल स्टेशन बसे हुए हैं.

गुलमर्ग हिल स्टेशन

श्रीनगर से करीब 51 किमी की दूरी पर गुलमर्ग हिल स्टेशन बसा है. यहां के बर्फीले दृश्य आपको मंत्रमुग्ध करेंगे.

सोनमर्ग हिल स्टेशन

श्रीनगर से लगभग 80 किमी की दूरी पर मेडो ऑफ गोल्ड नाम से मशहूर सोनमर्ग हिल स्टेशन बसा है. यहां आपको ट्रैकिंग का मजा मिलेगा.

पहलगाम हिल स्टेशन

श्रीनगर से लगभग 87.6 किमी की दूरी पर पहलगाम हिल स्टेशन बसा है. यहां आपको राफ्टिंग का भी मजा मिलेगा.

पुलवामा हिल स्टेशन

श्रीनगर से लगभग 35 किमी की दूरी पर पुलवामा हिल स्टेशन भी है. इसे चावल का कटोरा नाम से जाना जाता है.

कुपवाड़ा हिल स्टेशन

श्रीनगर से लगभग 85 किमी की दूरी पर कुपवाड़ा हिल स्टेशन बसा है. यहां घूमने के लिए कई बेहतरीन जगहें हैं.

VIEW ALL

Read Next Story