किले से लेकर सफारी पार्क तक... जोधपुर की ये जगहें हैं बेहद शानदार, मानसून में बना लें घूमने का प्लान

Zee News Desk
Sep 28, 2024

मेहरानगढ़ किला

जोधपुर में घूमने के लिए मेहरानगढ़ किला बेहद शानदार है. यहां की भव्य संरचना लोगों को काफी ज्यादा प्रभावित करती है.

कायलाना झील

ठंडे पानी में पिकनिक बनाने के लिए जोधपुर की कायलाना झील बेस्ट है.

बालसमंद झील

झील के किनारे बैठकर लोग यहां की खूबसूरती का आनंद लेते हैं.

घंटा घर

जोधपुर का घंटा घर भी बेहद फेमस है. यहां के नजारा लोगों को काफी शानदार लगता हैं.

मंडोर गार्डन

जोधपुर का मंडोर गार्डन हैं, यहां के ऊंची पहाड़ियों से देखने पर इसकी सुंदरता और बेहतरीन दिखती है.

उम्मेद भवन पैलेस संग्रहालय

जोधपुर में स्थित उम्मेद भवन पैलेस संग्रहालय 20वीं शताब्दी में बना था. यहां शाही परिवारों की कुछ दुर्लभ और प्राचीन वस्तुएं देखने को मिलेंगी.

माचिया सफारी पार्क

माचिया सफारी पार्क जोधपुर का फेमस टूरिस्ट प्लेस है. यहां आप कई जीवों को देख सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story