मालदा की ये जगहें हैं बेहद शानदार, मानसून में बच्चों संग करें विजिट

Zee News Desk
Oct 11, 2024

पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल का इतिहास और संस्कृति बहुत समृद्ध रहा है. यहां कई राजा-महाराजाओं और नवाबों ने शासन भी किया था.

मालदा में घूमने के लिए कई खूबसूरत और शानदार जगहें हैं, जो बारिश और मानसून में बेहद खूबसूरत व्यू देते हैं.

गौर

मालदा में स्थित इस जगह आप को देखने के लिए दूर-दूर से टूरिस्ट आते हैं. यह जगह अब खंडहर में तब्दील हो गया है लेकिन इसके विरासत को अभी भी देखा जा सकता है.

दाखिल दरवाजा

इस दरवाजा को सलामी दरवाजा के नाम से भी जाना जाता है. नवाबों के समय में यहां खास अवसरों पर तोपों से सलामी दी जाती थी.

फिरोज मीनार

फिरोज मीनार मालदा के प्रमुख टूरिस्ट प्लेस में से एक है. आप मीनार के ऊपर से शहर का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं.

चिका मस्जिद

चिका मस्जिद को चामकटी मस्जिद के नाम से भी जाना जाता है. सुल्तान यूसुफ शाह ने जब इसका निर्माण करवाया था, तब इस मस्जिद ने बड़ी संख्या में चिकस, या चमगादड़ों को आश्रय दिया था.

जौहरा काली मंदिर

मालदा में स्थित जौहरा काली मंदिर बंगाल के सबसे धार्मिक जगहों में एक है. भक्तो के अनुसार इस मंदिर में सच्चे मन से मांगी गई सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

अदीना डियर पार्क

मालदा में स्थित यह जगह बच्चों और फैमिली के साथ घूमने के लिए बेहद खास है. आप यहां हिरण, बारसिंघा, चितल, नीलगाय जैसे कई जानवरों को देख सकते हैं.

बड़ोदरी मस्जिद

मालदा में स्थित इस मस्जिद में अरबी शैली को देखा जा सकता है. इस मस्जिद में 11 दरवाजे हैं.

VIEW ALL

Read Next Story