यमुनानगर जाएं तो जरूर घूमें नेशनल पार्क और वाइल्ड लाइफ सेंचुरी सहित ये जगहें, टूरिस्ट को आती हैं बेहद पसंद

Zee News Desk
Oct 15, 2024

यमुनानगर

हरियाणा का यमुनानगर काफी फेमस और ऐतिहासिक है. यहां आपको कई शानदार नजारे देखने को मिलेंगे.

पंचमुखी हनुमान मंदिर

यमुनानगर के पंचमुखी हनुमान मंदिर के श्रद्धालुओं के लिए प्रमुख धार्मिक स्थल है.

कलेसर नेशनल पार्क

हरियाणा के यमुनानगर का कलेसर राष्ट्रीय उद्यान टूरिस्ट के लिए शांति और मनोरंजन का केंद्र है.

चनेती बौद्ध स्तूप

यमुनानगर का चनेती बौद्ध स्तूप न सिर्फ आकर्षक, बल्कि काफी प्रसिद्ध भी है.

कलेसर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी

यमुनानगर में स्थित कलेसर वन्यजीव अभयारण्य भी काफी खास है, क्योंकि यहां आपको कई जीव देखने को मिलेंगे.

गुरुद्वारा श्री थड़ा साहिब

यमुनानगर का गुरुद्वारा श्री थड़ा साहिब भी टूरिस्ट को काफी आकर्षित करता है.

छछरोली किला

यमुनानगर के पास छछरोली किला है, जो ऐतिहासिक दृष्टि से टूरिस्ट को काफी भाता है.

VIEW ALL

Read Next Story