जोधपुर की ये जगहें हैं राजस्थान में बहुत फेमस, विदेशों से भी इतिहास जानने आते हैं लोग

Zee News Desk
Oct 09, 2024

मेहरानगढ़ किला

जोधपुर में स्थित मेहरानगढ़ किला भारत के सबसे बड़े किलों में से एक माना जाता है. यहां का इतिहास काफी विशाल है.

उम्मेद भवन पैलेस संग्रहालय

राजस्थान के जोधपुर में उम्मेद भवन पैलेस संग्रहालय है, जो करीब 20वीं शताब्दी में बना था.

घंटा घर

राजस्थान के जोधपुर का घंटा घर 19वीं शताब्दी में महाराजा सरदार सिंह द्वारा बनवाया गया था.

मंडोर गार्डन

जोधपुर में मंडोर गार्डन भी है, जो काफी खूबसूरत नजारों से भरा हुआ है.

बालसमंद झील

जोधपुर में 12वीं शताब्दी में बालसमंद झील का निर्माण हुआ था. यहां टूरिस्ट को काफी अच्छा लगता है.

माचिया सफारी पार्क

राजस्थान के इस शहर में माचिया सफारी पार्क भी है, जहां टूरिस्ट कई जानवरों को देख सकते हैं.

कायलाना झील

जोधपुर में बसी कायलाना झील टूरिस्ट को बेहतरीन अनुभव देगी. यहां आप ठंडी हवाओं के बीच पिकनिक का मजा ले सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story