अगर आपको भी करना है शेर और बाघों का दीदार, तो भारत के इन नेशनल पार्क में जाना ना भूले

Zee News Desk
Oct 11, 2024

आप और आपकी फैमिली बाघ, हाथी, शेर देखने के लिए जाना चाहते है तो ये खबर आपके लिए है.

भारत में कई ऐसे नेशनल पार्क है जहां पर आप अपनी छुट्टियां मना सकते है और एक दूसरे के साथ मिल कर जंगल सफारी का भी मजा ले सकते है.

पेंच नेशनल पार्क

ये पार्क मध्य प्रदेश में मौजूद है. यहां पर आपको बाघ देखने को मिल सकते है. साथ ही यहां खूबसूरती भी देखने लायक होती है.

जिम कॉर्बेट पार्क

आप बाघ, शेर का दीदार करने के लिए नैनीताल स्थित जिम कॉर्बेट पार्क भी आ सकते है. इसको घूमने के लिए फरवरी का महीना एक दम परफेक्ट होता है.

रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान

ये उद्यान देश के प्रसिद्ध उद्यानों में से एक माना जाता है. यहां पर आकर आप जंगल सफारी का आनंद ले सकते है.

सुंदरबन रिजर्व पार्क

पश्चिम बंगाल में गंगा किनारे बना सुंदरबन रिजर्व पार्क देखने लायक है.इस पार्क में बाघों की संख्या 100 से अधिक है. अगर आपको बाघों का दीदार करना है तो आप यहां आ सकते है.

सरिस्का रिजर्व पार्क

अगर आप दिल्ली के आसपास बाघों का दीदार करना चाहते है तो राजस्थान के अलवर स्थित सरिस्का रिजर्व पार्क जा सकते है.

ताडोबा राष्ट्रीय उद्यान

ये पार्क वनस्पति और जीवों से भरा हुआ है. आगर आप यहां जाएंगे तो जीप सफारी करते समय बाघ जरूर देखने को मिलेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story