जूनागढ़ की ये जगहें हैं विंटर ट्रिप के लिए परफेक्ट, हर एक दृश्य करेगा मंत्रमुग्ध!

Zee News Desk
Jan 20, 2025

ऊपरकोट किला

जूनागढ़ का ऊपरकोट किला लगभग 2300 साल पुराना फोर्ट है. यह किला बहुत ही प्राचीन और ऐतिहासिक है.

बौद्ध गुफाएं

गुजरात के जूनागढ़ शहर में टूरिस्ट को घूमने के लिए कई बेहतरीन जगहें मिलेंगी. जहां बौद्ध गुफाएं भी बहुत ही खास हैं.

सक्करबाग जूलॉजिकल पार्क

गुजरात के जूनागढ़ में सक्करबाग जूलॉजिकल पार्क बहुत ही सुंदर और आकर्षक है. इस पार्क में जंगली सूअर, नील गाय जैसे कई जीव देखने को मिलेंगे.

मोहब्बत मकबरा

गुजरात के जूनागढ़ में घूमने के लिए आपको मोहब्बत मकबरा भी जरूर जाना चाहिए. यहां आपको कई अच्छे दृश्य मिलेंगे.

स्वामी नारायण मंदिर

गुजरात के जूनागढ़ में प्रमुख धार्मिक स्थल के रूप में स्वामी नारायण मंदिर भी है. यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु घूमने आते हैं.

दरबार हॉल संग्रहालय

दरबार हॉल म्यूजियम जूनागढ़ का प्रमुख और फेमस म्यूजियम है. यहां कई प्राचीन वस्तुएं भी मिलेंगी.

वेलिंगटन बांध

जूनागढ़ का वेलिंगटन डैम भी टूरिस्ट के घूमने के लिए एकदम परफेक्ट है. यहां कई अच्छे दृश्य मिलेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story