डोंबिवली से महज कुछ ही दूरी पर बसा है अद्भुत हिल स्टेशन, तस्वीरें देखते ही बना लेंगे घूमने का प्लान

Zee News Desk
Feb 19, 2025

डोंबिवली बेहद खूबसूरत

महाराष्ट्र का डोंबिवली बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक है. यहां के हर एक दृश्य काफी लुभावने हैं.

डोंबिवली के पास हिल स्टेशन

महाराष्ट्र के डोंबिवली के बेहद पास एक ऐसा हिल स्टेशन भी बसा हुआ है, जो काफी ऊंचाई पर होने के साथ ही मनमोहक भी है.

लोनावाला हिल स्टेशन

डोंबिवली के पास लोनावाला हिल स्टेशन बसा हुआ है. यह हिल स्टेशन अपनी खूबसूरती के लिए पूरे देश भर में फेमस है.

हरियाली करेगी आकर्षित

लोनावाला हिल स्टेशन की हरियाली भी काफी आकर्षक है. यहां विजिट करने वाले टूरिस्ट की ट्रिप यादगार बन सकती है.

अद्भुत दृश्य

लोनावाला हिल स्टेशन के दृश्य भी बहुत शानदार और अद्भुत हैं. यही कारण है कि यह हिल स्टेशन टूरिस्ट को काफी पसंद आता है.

परफेक्ट ट्रिप

डोंबिवली के पास घूमने के लिए लोनावाला हिल स्टेशन एकदम बेस्ट है. यह टूरिस्ट के लिए परफेक्ट ट्रिप हो सकती है.

डोंबिवली से कर्जत हिल स्टेशन की दूरी

महाराष्ट्र के डोंबिवली से अगर लोनावाला हिल स्टेशन की दूरी की बात करें, तो यह करीब 77 किमी है.

VIEW ALL

Read Next Story