मालेगांव से 98 KM दूर बसा है अद्भुत खूबसूरती वाला हिल स्टेशन, विंटर ट्रिप के लिए है बेहद खास

Zee News Desk
Jan 20, 2025

मालेगांव खूबसूरत शहर

महाराष्ट्र के प्रमुख और खूबसूरत शहरों में शामिल मालेगांव टूरिस्ट के लिए बहुत ही आकर्षक शहर है.

मालेगांव के पास हिल स्टेशन

महाराष्ट्र के मालेगांव शहर में घूमने आने वाले टूरिस्ट के लिए पास में ही एक शानदार हिल स्टेशन भी बसा हुआ है.

सापुतारा हिल स्टेशन

मालेगांव के पास बसे इस अद्भुत और खूबसूरत हिल स्टेशन को सापुतारा हिल स्टेशन के नाम से जाना जाता है.

प्राकृतिक खूबसूरती

सापुतारा हिल स्टेशन की प्राकृतिक खूबसूरती यहां घूमने आने वाले सभी टूरिस्ट को बहुत ही आकर्षित करती है.

शानदार घाटियां

सापुतारा हिल स्टेशन टूरिस्ट के बीच अपनी खूबसूरत वादियों के लिए भी काफी फेमस हिल है.

वॉटरफॉल

सापुतारा हिल स्टेशन का वॉटरफॉल भी टूरिस्ट को बहुत ही अट्रैक्ट करता है. इसका बहता पानी और नजारे देखने लायक हैं.

मालेगांव से सापुतारा हिल स्टेशन की दूरी

सापुतारा हिल स्टेशन की दूरी भी मालेगांव से बहुत ज्यादा दूर नहीं है. यह हिल स्टेशन मालेगांव से लगभग 97.8 किमी की दूरी पर बसा है.

VIEW ALL

Read Next Story