ठाणे के पास बसा है स्वर्ग जैसा खूबसूरत हिल स्टेशन, खंडाला और महाबलेश्वर को भी देता है टक्कर
Zee News Desk
Feb 17, 2025
ठाणे खूबसूरत शहर
महाराष्ट्र का ठाणे प्रमुख शहर है. इस शहर के दृश्य सिर्फ भारतीय ही नहीं, बल्कि विदेशी टूरिस्ट को भी अट्रैक्ट करते हैं.
ठाणे के पास हिल स्टेशन
इस शानदार ठाणे शहर के पास में ही घूमने के लिए एक हिल स्टेशन भी बसा हुआ है.
माथेरान हिल स्टेशन
दरअसल महाराष्ट्र के ठाणे शहर के पास बसे इस हिल स्टेशन का नाम माथेरान है. यहां कई अद्भुत दृश्य बसे हैं.
एडवेंचर के लिए बेस्ट
माथेरान हिल स्टेशन टूरिस्ट के बीच एडवेंचर ट्रिप को लेकर फेमस है. यह खंडाला और महाबलेश्वर से भी खूबसूरत लगता है.
टॉय ट्रेन
माथेरान हिल स्टेशन पर टूरिस्ट टॉय ट्रेन की सवारी भी कर सकते हैं. इससे पूरे हिल स्टेशन के नजारे देख सकेंगे.
800 मीटर की ऊंचाई
माथेरान हिल स्टेशन काफी ऊंचाई पर होने के चलते और भी ज्यादा शानदार लगता है. करीब 800 मीटर की ऊंचाई पर बसे इस हिल स्टेशन से पूरा शहर देख सकते हैं.
ठाणे से माथेरान हिल स्टेशन की दूरी
वहीं अद्भुत खूबसूरती वाले माथेरान हिल स्टेशन की ठाणे से दूरी भी बहुत कम है. स्वर्ग जैसी खुबसूरती वाला यह हिल स्टेशन मुख्य शहर से करीब 71.6 किमी दूर है.