राजस्थान में घूमने के लिए ये जगहें हैं सबसे सुंदर, दोस्तों के संग करें एक्स्फ्लोर

Zee News Desk
Oct 04, 2024

अगर आप राजस्थान घूमने का प्लान बना रहें हो तो इन पांच जगहों पर जाना बिल्कुल भी न भूलें.

खूबसूरत जगह

राजस्थान में सिर्फ रेगिस्तान है लेकिन ये सोचने से पहले उन्हें राजस्थान की ये 5 खूबसूरत जगह जरूर घूमना चाहिए.

माउंट आबू

राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित यह एक हिल स्टेशन है. जो टूरिस्टों की पहली पसंद होती है.

कुम्भलगढ़ किला

यह विश्व की दूसरी सबसे महान दीवार है. यह किला राजस्थान के जोधपुर के के पास राजसमन्द जिले में स्थित है.

किशनगढ़

अजमेर जिले में स्थित ये राजस्थान की 'मार्बल नगरी' के नाम से विख्यात है. जिसे ‘मूनलैण्ड ऑफ राजस्थान’ के नाम से जाना जाता है.

बांसवाड़ा

राजस्थान की बहुत ही खूबसूरत जगह. इसे "सौ द्वीपों का नगर" भी कहा जाता है.

कोटा

राजस्थान का कोटा भारत की एक महान घाटी है. यहां दूर-दूर से छात्र पढ़ने के लिए आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story