चंडीगढ़ में जरूर घूम लें ये सुंदर जगहें, मिलेगा बिल्कुल हिल स्टेशन वाला फील

Zee News Desk
Sep 28, 2024

चंडीगढ़ भारत का बहुत ही खूबसूरत शहर है.

आज हम आपको चंडीगढ़ के पास घूमने वाली ऐसी 7 जगहों के बारे में बताएंगे, जहां जीवन में आपको एक बार जरूर जाना चाहिए. इन जगहों में कुछ हिल स्टेशन भी शामिल हैं.

छतबीर चिड़ियाघर

बच्चों और परिवार के साथ छतबीर चिड़ियाघर घूमने की एक बेस्ट जगह है. चंडीगढ़ से करीब 20 Km दूर बेस इस चिड़ियाघर में कई जंगली जानवर देखें जा सकते हैं.

पंचकूला

चंडीगढ़ से करीब 20 Km दूर स्थित पंचकूला अपने खूबसूरत उद्यानों और कई धार्मिक स्थलों के लिए फेमस है.

कसौली

कसौली एक बेहद ही शांत और खूबसूरत हिल स्टेशन है. चंडीगढ़ से कसौली से दूरी करीब 77 Km है.

शिमला

प्रकृति की गोद में बसे शिमला हिल स्टेशन की खूबसूरती के बारे में तो हर कोई जनता है. यह देश का बहुत ही फेमस हिल स्टेशन है. चंडीगढ़ से शिमला की दूरी करीब 113 Km है.

मनाली

चंडीगढ़ से करीब 300 Km दूर मनाली अपने एडवेंचर के लिए जाना जाता है. मनाली के खूबसूरत नजारे हर किसी को पसंद आते हैं.

पिंजौर गार्डन

मुगल स्टाइल में बना यह गार्डन घूमने के लिहाज एक बहुत ही सुंदर जगह है. चंडीगढ़ से पिंजौर गार्डन की दूरी लगभग 30 Km है.

रोपड़

चंडीगढ़ से रोपड़ की दूरी करीब 50 Km है. रोपड़ में आप रोपड़ वेटलैंड घूम सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story