मैसूर के पास बसे इस हिल स्टेशन पर विदेशी टूरिस्ट भी करते हैं जमकर विजिट, कहलाता है भारत का स्कॉटलैंड
Zee News Desk
Jan 24, 2025
मैसूर हिल स्टेशन
भारत में सबसे ज्यादा विजिट किए जाने वाले हिल स्टेशन की लिस्ट में कर्नाटक का मैसूर हिल स्टेशन भी शामिल है.
मैसूर के पास हिल स्टेशन
कर्नाटक के मैसूर हिल स्टेशन के पास में ही घूमने के लिए बेहतरीन हिल स्टेशन बसा हुआ है.
कूर्ग हिल स्टेशन
कर्नाटक के मैसूर के पास बसा यह शानदार और आकर्षक हिल स्टेशन कूर्ग हिल स्टेशन के नाम से जाना जाता है.
कॉफी बागानों से घिरा
कूर्ग हिल स्टेशन पर टूरिस्ट को कॉफी के बागान काफी मिलेंगे. ये बागान इस हिल स्टेशन की खूबसूरती को बढ़ा देते हैं.
बेहद खूबसूरत
मैसूर के पास बसा कूर्ग हिल स्टेशन बहुत ही खूबसूरत है. यहां घूमने के लिए विदेशों से भी बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं.
शानदार घाटियां
मैसूर के पास बसा यह हिल स्टेशन शानदार घाटियों के चलते भारतीय ही नहीं, बल्कि विदेशी टूरिस्ट को भी काफी भाता है.
मैसूर से कूर्ग हिल स्टेशन की दूरी
टूरिस्ट के लिए मैसूर से कूर्ग हिल स्टेशन की दूरी भी ज्यादा नहीं है. इस हिल स्टेशन की मैसूर से दूरी करीब 117.8 किमी है.
VIEW ALL
पुणे से 25 KM दूर है ये अद्भुत फोर्ट, सनसेट का खूबसूरत नजारा देख हो जाएंगे मंत्रमुग्ध
Read Next Story