Navratri 2024: भारत में गरबा नाइट के लिए ये 5 जगहें हैं सबसे बेस्ट, आम आदमी से लेकर सेलिब्रिटीज की जुटती है भीड़

Zee News Desk
Oct 06, 2024

गरबा का क्रेज सिर्फ गुजरात तक ही सीमित नहीं है, बल्कि पूरे देश में नवरात्रो में गरबे की धूम मची रहती है.

ऐसे में आइए जानते हैं भारत के उन प्रमुख जगहों के बारे में जहां गरबा का उत्सव देखने लायक बनता है.

यूनाइटेड वे गरबा (वडोदरा)

वडोदरा में होने वाला यूनाइटेड वे गरबा सबसे पॉपुलर गरबा स्पॉट में से एक है. यहां हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं और रात भर गरबा करते हैं.

जीएमडीसी मैदान (अहमदाबाद)

अहमदाबाद में नवरात्रि बड़े पैमाने पर मनाया जाता है. यहां का जीएमडीसी मैदान गरबा प्रेमियों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है.

एनएससीआई डोम गरबा (मुंबई)

मुंबई के एनएससीआई डोम में होने वाले गरबा प्रोग्राम में आपको कई फिल्मी सितारों के साथ गरबा करने का मौका मिल सकता है.

लोटस टेम्पल (दिल्ली)

लोटस टेम्पल के पास होने वाला गरबा कार्यक्रम दिल्लीवासियों के बीच काफी पॉपुलर है. यहां की भीड़ इस इवेंट को और भी खास बनाती हैं.

कनकेश्वरी मैदान (इंदौर)

इंदौर में गरबा नाइट की सबसे बड़ी धूम परदेसीपुरा के कनकेश्वरी मैदान में होती है. यहां हजारों की संख्या में लोग एक साथ गरबा करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story