चेन्नई घूमने जा रहे हैं? इन मशहूर जगहों पर जाना न भूलें
Zee News Desk
Jan 19, 2025
अगर आप चेन्नई जाने की प्लानिंग में हैं, तो पहले यहां की टॉप मशहूर जगहों पर एक नजर डाल लेना आपके लिए बेहतर होगा आइए जानते हैं कौन-सी हैं ये जगहें...
मरीना बीच
चेन्नई का नाम मुंह पर आते ही मरीना बीच का नाम सबसे पहले जुबान पर आता है. ये भारत का सबसे लंबा समुद्र तट है.
मायलापुर
ये जगह चेन्नई की समृद्ध और रंगीन संस्कृति को प्रदर्शित करती है, ये चेन्नई का सांस्कृतिक केंद्र है. यहां थॉमस बेसिलिका और केशव पेरुमल मंदिर जरूर जाएं.
अष्टलक्ष्मी मंदिर
चेन्नई के इस मंदिर में देवी लक्ष्मी के 8 रूपों की पूजा होती है. इस मंदिर के दर्शन करने मात्र से धन, विद्या, शौर्य और सुख की प्राप्ति होती है.
वल्लुवर कोट्टम
साहित्य से प्यार करने वालों के लिए ये जगह जन्नत से कम नहीं. आपको यहां प्रसिद्ध तमिल कवि और संत, तिरुवल्लुवर के सम्मान में बनाया गया एक रथ देखने को मिलेगा.
एमजी फिल्म सिटी
प्रसिद्ध तमिल एक्टर और मुख्यमंत्री रहे एमजी रामचंद्रन की याद में इसे बनाया गया था. आप यहां भी जरूर जाएं.