गुजरात में घूमने की 7 जगहें, देश विदेश घूमने आते हैं लोग
Zee News Desk
Jan 19, 2025
गुजरात पर्यटन की नजर से हमारे देश में खास महत्व रखता है.
आज हम आपको बताने वाले हैं, यहां की 5 ऐसी जगहों के बारे में, जहां घूमकर हो जाएगा आपका मन तृप्त.
सोमनाथ मंदिर
सोमनाथ का हमारे तीर्थ स्थलों में खास महत्व है, ये द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक है.
द्वारका
चारों धाम से एक द्वारका हिंदू धर्म में खास महत्व रखता है, यहां के द्वारिकाधीश मंदिर का दर्शन करने लोग दूर दराज से आते हैं.
रन ऑफ कच्छ
इस जगह को देश-विदेश से लोग घूमने आते हैं और ये सफेद रेगिस्तान के रूप में जाना जाता है.
गिर नेशनल पार्क
एशिया के शेरों का हब माना जाता है गिर नेशनल पार्क, जंगल सफारी एक अलग ही अनुभव देती है.
साबरमती आश्रम
महात्मा गांधी की कर्मभूमि साबरमती आश्रम, शांति और इतिहास के लिए जग जाना जाता है.
सूर्य मंदिर
अदभूत कला से बना मोढेरा का सूर्य मंदिर बेहद ही आकर्षित करने वाला है, ये सूर्य देवता को समर्पित है.
स्टेचू ऑफ यूनिटी
दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति स्टेचू ऑफ यूनिटी गुजरात के केवाडिया में मौजूद है, इसकी ऊंचाई 182 मीटर है.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया, यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़े तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले.