कश्मीर के पास बसे हैं विदेशों को भी टक्कर देने वाले खूबसूरत हिल स्टेशन, स्वर्ग जैसे मिलते हैं दृश्य

Zee News Desk
Oct 08, 2024

कश्मीर बेहद खूबसूरत

देश का स्वर्ग कहे जाने वाला कश्मीर के नजारे टूरिस्ट को काफी आकर्षित करते हैं.

कश्मीर के पास हिल स्टेशन

वहीं कश्मीर के पास कुछ ऐसे हिल स्टेशन बसे हुए हैं, जो विदेशों को भी टक्कर दे सकते हैं.

सोनमर्ग हिल स्टेशन

कश्मीर से करीब 132 किमी दूरी पर बसा सोनमर्ग हिल स्टेशन प्राकृतिक खूबसूरती और झीलों के शानदार नजारों से भरा हुआ है.

पटनीटॉप हिल स्टेशन

कश्मीर के पास बसा पटनीटॉप हिल स्टेशन स्कीइंग और ट्रेकिंग के लिए फेमस है. यह कश्मीर से करीब 138 किमी दूर है.

श्रीनगर हिल स्टेशन

कश्मीर के पास बसा श्रीनगर हिल स्टेशन झेलम नदी के तट पर बसा हुआ है. इस हिल स्टेशन का मौसम पूरे साल सुहावना रहता है. यह करीब 167 किमी दूर है.

जम्मू हिल स्टेशन

कश्मीर से करीब 198 किमी की दूरी पर जम्मू हिल स्टेशन है. इस हिल स्टेशन के नजारे टूरिस्ट को काफी आकर्षित करते हैं.

गुलमर्ग हिल स्टेशन

बर्फ की पहाड़ियों से घिरे गुलमर्ग हिल स्टेशन की दूरी कश्मीर से करीब 205 किमी है.

VIEW ALL

Read Next Story