Manali से 182km दूर है धरती पर मौजूद स्वर्ग, 25 का होने से पहले नहीं गए तो जीवन भर पड़ेगा पछताना

Zee News Desk
Jan 22, 2025

लोगों को घूमना बहुत पसंद है लेकिन, काम के चलते वो कहीं नहीं जा पाते हैं.

दिल्ली के पास में कई ऐसी जगह है, जहां से आप महज 2 दिनों के भीतर घूम के वापिस आ सकते हैं.

हालांकि, आज हम बात कर रहे हैं हिमाचल प्रदेश में स्थित काजा की.

जिन लोगों को नेचर से वाकई में प्यार है काजा उनके लिए किसी जन्नत से कम नहीं है.

धरातल से 3800 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद काजा शहरी जीवन से कोषों दूर एक शांत जगह है.

की मोनेस्ट्री

ये एक ऐसा प्वाइंट है, जिधर पहुंचना हर ट्रेवलर के लिए सपने जैसा होता है, ये एक ऐसा मठ है जो कि 4166 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.

धनकर मठ

धनकर मठ से महज 5 कीमि दूर धनकर झील बेहद ही आकर्षिक प्वाइट है, ये स्पिति घाटी की सबसे खास जगहों में से एक है.

कॉमिक विलेज

कॉमिक गांव धरातल से 4587 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है, यहां बौद्ध धर्म के लोग रहते हैं और यहां की शांति आपको एक अलग अहसास देगी.

VIEW ALL

Read Next Story