मुंबई के आसपास घूमें सबसे शानदार हिल स्टेशन और वॉटरफॉल, नजारे देख दिल हो जाएगा खुश
Zee News Desk
Oct 07, 2024
बारिश के मौसम का असली मजा लेना है तो मुंबई की इन खास जगहों की सैर जरूर करें. भीगते हुए बारिश में यह जगह आपका मन मोह लेंगे.
कर्जत
मुंबई से कर्जत की दूरी महज 63 किमी है. हरे-भरे व्यू, नदियों और झरनों के लिए फेमस यह जगह टूरिस्टों में बेहद फेमस हैं.
रंधा वाटरफॉल
मुंबई से रंधा वाटरफॉल सिर्फ 165 किमी की दुरी पर स्थित है. मानसून के दौरान यहां घाटी में गिरते हुए 170 फीट ऊंचे झरने का व्यू बेहद शानदार नजर आता है.
पांडवकड़ा वाटरफॉल
मुंबई से सिर्फ 30 किमी दूर यह झरना फेमस झरनों में एक है. कथाओं के अनुसार महाभारत के पांचों पांडव भाइयों ने इसी झरने के नीचे स्नान किया था.
मालशेज वाटरफॉल
मानसून में मालशेज वाटरफॉल की खूबसूरती में चार चांद लग जाता है. फैमली, दोस्त या फिर पार्टनर के साथ भी घूमने के लिए यह बेस्ट जगह हैं. यह मुंबई से 128 किमी की दूरी पर है.
भागीरथ वाटरफॉल
मुंबई से यह झरना 67 किमी की दूरी पर स्थित है. मानसून के दौरान यह क्षेत्र काफी हरा और सुंदर हो जाता है. यह वाटरफॉल टूरिस्टों को बेहद शांत और सुखद वातावरण देता है.
धोबी वाटरफॉल
इस झरने की असली सुंदरता बारिश के मौसम में दिखाई देती है, हरे-भरे वातावरण और धुंध से घिरा यह जगह अनोखा व्यू देता है.
अम्ब्रेला वाटरफॉल
यह वाटरफॉल मुंबई से 161 किमी की दूरी पर स्थित है. यह झरना मौसमी है. बारिश के दौरान, जब बांध से पानी छोड़ा जाता है, तभी आप शीशे जैसे चमकते झरने का दीदार कर सकते हैं.