वडोदरा के पास मिलेगा अद्भुत खूबसूरती का नजारा, विदेशों से भी इस हिल पर घूमने आते हैं टूरिस्ट

Zee News Desk
Feb 18, 2025

वडोदरा शहर

गुजरात का वडोदरा प्रमुख टूरिस्ट प्लेसेज की लिस्ट में शामिल है. यहां घूमने के लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन जगहें हैं.

वडोदरा के पास हिल स्टेशन

वडोदरा से कुछ दूरी पर टूरिस्ट के घूमने के लिए बहुत ही शानदार हिल स्टेशन है.

विल्सन हिल्स

वडोदरा के पास में घूमने के लिए विल्सन हिल्स बसा हुआ है. यह हिल स्टेशन काफी शानदार और अद्भुत है.

नेचुरल ब्यूटी से भरपूर

विल्सन हिल्स अपनी नेचुरल ब्यूटी के चलते यहां घूमने आने वाले टूरिस्ट को काफी पसंद आता है.

परफेक्ट डेस्टिनेशन

विल्सन हिल्स टूरिस्ट के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है. यहां एक से बढ़कर एक शानदार जगहें हैं.

यादगार ट्रिप

वडोदरा के पास बसे इस हिल स्टेशन की ट्रिप बहुत ही यादगार हो सकती है, क्योंकि यहां ट्रैकिंग के साथ ही कैंपिंग और रॉक क्लाइंबिंग का भी मजा मिलेगा.

डिस्टेंस (दूरी)

विल्सन हिल्स वडोदरा से करीब 251.1 किमी की दूरी पर बसा हुआ है. हालांकि रास्तों के हिसाब से दूरी में थोड़ा बहुत परिवर्तन संभव है.

VIEW ALL

Read Next Story