शराब शाकाहारी है या मांसाहारी, हो गया खुलासा

Zee News Desk
Oct 31, 2024

लोग नवरात्री व किसी अन्य धार्मिक रीति-रिवाज को फॉलो करते समय शराब नहीं पीते और मांसाहार के सेवन से भी बचते हैं

ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर शराब मांसाहारी होती है या शाकाहारी

तो चलिए आज हम इस सवाल का जवाब जानते हैं.

शराब विभिन्न प्रकार के अनाज, फलों या सब्जियों को किण्वित करके बनाई जाती है

ज्यादातर शराब में किसी जानवर की चर्बी या किसी और चीज का उपयोग नहीं किया जाता है

बीयर, वाइन, वोदका, जिन और रम को बनाने में अनाज, फलों या सब्जियों का उपयोग किया जाता है, इसलिए ये शराबें शाकाहारी होती हैं

हालांकि कुछ शराबों को बनाने की प्रक्रिया में क्लैरिफिकेशन नामक एक प्रक्रिया होती है

इन शराबों को साफ करने के लिए अंडे की सफेदी, ईशिंग्लास या अन्य जानवरों से प्राप्त पदार्थों का उपयोग किया जाता है

वहीं आजकल आधुनिक शराब उत्पादक इन पदार्थों के बजाय अन्य वैकल्पिक तरीकों का भी उपयोग करते हैं

यदि आप शाकाहारी है तो शराब खरीदते समय शराब की बोतल पर लगे लेबल को ध्यान से पढ़ें

VIEW ALL

Read Next Story