दुनिया के इस देश की जेल की सुरक्षा करती है बत्तखें, जानें

Zee News Desk
Oct 31, 2024

किसी देश की जेल की सुरक्षा के जिम्में में आपने सैनिकों को तैनात देखा होगा

लेकिन क्या बत्तखों को किसी देश की जेल की सुरक्षा का जिम्मा संभालते देखा है

यह सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन यह पूरी तरह से सच है

आइए जानते हैं कि कैसे बत्तखें जेल की सुरक्षा में मदद करती हैं

बत्तखें पानी में किसी भी तरह की गतिविधि को आसानी से महसूस कर लेती हैं

अगर कोई व्यक्ति पानी के रास्ते जेल से भागने की कोशिश करता है तो बत्तखें बहुत शोर करती है जिससे जेल प्रशासन अलर्ट हो जाता है

इन बत्तखों के पास कोई अजनबी आता है तो वे तुरंत शोर मचाने लगती है, जिससे सुरक्षाकर्मी सतर्क हो जाते है

नीदरलैंड के कई जेलों में बत्तखों का इस्तेमाल सुरक्षा के लिए किया जाता है

यूरोप के कई अन्य देशों में भी बत्तखों का इस्तेमाल जेलों की सुरक्षा के लिए किया जाता है

VIEW ALL

Read Next Story