दुनिया में इस जगह के लोग सबसे कम और सबसे ज्यादा परेशान होते है, जानें क्यों

Zee News Desk
Oct 30, 2024

आजकल लोगों में काम के दबाव, पढ़ाई का प्रेशर व अन्य किसी कारण से स्ट्रेस एक आम समस्या हो गई है

आज हम आपको बताते है कि दुनिया में कहां लोग सबसे ज्यादा और सबसे कम अवसाद में रहते है

प्रख्यातविद विलियम रसेल की एक स्टडी के मुताबिक भारत का मुंबई शहर दुनिया का सबसे ज्यादा तनावग्रस्त वाला शहर है

स्टडी के मुताबिक दूसरा सबसे तनावग्रस्त वाला शहर बेंगलुरु है

तो वहीं दुनिया का तीसरा सबसे तनावग्रस्त वाला शहर केन्या की राजधानी नैरोबी है

विलियम रसेल की स्टडी के मुताबिक ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना दुनिया के सबसे कम तनाव वाले शहरों में से एक है

तो वहीं बवेरिया की राजधानी म्यूनिख दूसरा सबसे कम तनावग्रस्त वाला शहर है

यूनाईटेड किंगडम का एडिनबर्ग शहर दुनिया का तीसरा सबसे कम तनावग्रस्त वाला शहर है

VIEW ALL

Read Next Story